भितहा के चंदरपुर के पास गंडक दियारा में तेंदुए को देख ग्रामीण हुए भयभीत
सोमवार की देर शाम भितहा के पीपी तटबंध के समीप चंदरपुर गांव के सरेह में तेंदुए की चहलकदमी देख आस पास के गांवों में दहशत का माहौल है.
बगहा/भितहा. सोमवार की देर शाम भितहा के पीपी तटबंध के समीप चंदरपुर गांव के सरेह में तेंदुए की चहलकदमी देख आस पास के गांवों में दहशत का माहौल है. जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बाघ को देखा गया है. लेकिन वह विभाग के कर्मियों के अनुसार तेंदुआ गंडक दियारा से नदी पार कर चंदरपुर बिन टोली की सरेह में भटक कर आ गया है. टाइगर टेकर लालसा यादव के अनुसार तेंदुआ दियारा में देखा गया था, जो पीपी तटबंध पार कर चंदरपुर सरेह में जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिया गया. सूचना के आलोक में वन विभाग कार्यालय को सूचित किया जा चुका है. इधर मच्छहा पंचायत के मुखिया अशोक गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तेंदुए को पीपी तटबंध पार करते देखा गया है. जिसको लेकर तटबंध के आस पास के ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा जा चुका है. मुखिया ने बताया कि वन विभाग की टीम दियारा से लेकर चंदरपुर सरेह में तेंदुए की खोजबीन कर रही है.
बोले रेंजर:
इधर रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि बाघ है या तेंदुआ इसकी जांच के लिए टीम को मौका पर भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है