रतहरी नदी में बांध निर्माण पर भड़के ग्रामीण किया प्रदर्शन, रोका निर्माण कार्य

प्रखंड क्षेत्र के तुमकड़िया पंचायत अंतर्गत मखुआ प्रति गांव के समीप रतहरी नदी में बांध निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 8:44 PM

बैरिया. प्रखंड क्षेत्र के तुमकड़िया पंचायत अंतर्गत मखुआ प्रति गांव के समीप रतहरी नदी में बांध निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. आकर्षित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि नदी में बिना परमिशन के बांध का निर्माण कराया जा रहा है. बांध निर्माण हो जाने से लगभग एक दर्जन गांव प्रभावित हो जायेंगे. सैकड़ों घरों में पानी घुस जाएगी. रतहरी नदी में पानी का निकास नहीं होगा. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय सरपंच मंसूर गद्दी, कलम गद्दी, मुन्ना पडित, जोखू पासवान, भागीरथी पड़ित, सुनील पडित, उमाशंकर पंडित, बृजेश पंडित, अकबर गद्दी, राजकुमार पंडित, शंकर महतो, विनय कुमार महतो, दसई राम इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे. निर्माण करा रहे बैरिया प्रखंड के जलकर विभाग के जल मंत्री वसीम चौधरी ने बताया कि रतहरी नदी में लगभग लाखों रुपए के मूल्य की मछली है. पानी आने पर सभी मछली सरेया मन की तरफ चली जाती है. बांध निर्माण कर लगभग एक सौ मीटर पानी बहने के लिए जगह छोड़ दिया जाएगा. बाकी जगहों को चिलवन (जाल ) से घेर दिया जायेगा. हालांकि ग्रामीणों के हंगामा पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version