सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

प्रखंड के गुरवलिया गांव में जाने वाली सड़क भारपटिया कारी टोला से यादव टोला तक सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:16 PM

चनपटिया. प्रखंड के गुरवलिया गांव में जाने वाली सड़क भारपटिया कारी टोला से यादव टोला तक सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण कार्य में मानक के अनुसार संवेदक द्वारा कार्य नहीं किया गया है. अभी सड़क का पीचिंग हुए 10 दिन भी नहीं हुआ और सारी गिट्टी पत्थर उड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है की सड़क में मानक के अनुरूप दो बार लगभग एक फुट पत्थर डालना है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा ऐसा नहीं किया गया है. संवेदक द्वारा रात्रि में ही इस सड़क के निर्माण कार्य का पीचिंग किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्या सड़क ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बन रहा है, लेकिन इस सड़क के निर्माण कार्य में कभी भी कोई पदाधिकारी साइड पर नहीं आते हैं और संवेदक अपनी मनमानी के अनुसार घटिया सड़क निर्माण किया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि घटिया निर्माण कार्य की शिकायत जिला प्रशासन के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों को भी करेंगे. यदि संवेदक और संबंधित पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई नहीं होती है तो बहुत जल्द सड़क को जाम किया जाएगा. इस दौरान विजय साह, अनवर अंसारी, शफीक, तुलसी यादव, रंजीत पटेल, रामजी साह, संजय यादव, प्रमोद बैठा, सुनील यादव, रामेश्वर यादव, सुनील पटेल, मुन्ना पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version