रुपए के लेन-देन में दो पक्षों में हिंसक झड़प, गाड़ी का शीशा तोड़ा, दौड़ कर पहुंचे एसडीपीओ, किया गिरफ्तार

शिकारपुर थाना से महज 200 कदम की दूरी शिवगंज चौक पर दो पक्ष आपस में उलझ गए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:59 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना से महज 200 कदम की दूरी शिवगंज चौक पर दो पक्ष आपस में उलझ गए. दोनों ओर से जम कर मारपीट हुई और लात घुसे चले. दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग आपस में उस वक्त उलझ गए, जब एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह पास में ही किसी काम से गए थे. घटना गुरुवार देर रात की है. मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के वाहन का शीशा तोड़ दिया. हो-हल्ला सुनकर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और दौड़कर एक पक्ष के इश्तेयाक आलम समेत दो लोगों को पकड़कर थाना ले गए. दूसरे पक्ष के एकराम हैदर उर्फ टुन्ना शेख को भी थाना बुलाया गया. बाद में शिकारपुर पुलिस ने टुन्ना शेख को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पक्षों के लोग देर रात तक थाना में जमे रहे. हालांकि क्षतिग्रस्त थार गाड़ी अभी थाने में ही पड़ी हुई है. मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की है. एफआइआर एक पक्ष के एकराम हैदर उर्फ टुन्ना शेख ने किया है. जिसमें बताया है कि रुपए पैसे की लेन देन में उसकी थार गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और उसके साथ मारपीट की गई. मामले में उसने इश्तेयाक अहमद और उसके पुत्र अमन अहमद को आरोपित किया है. वहीं दूसरी तरफ इश्तेयाक अहमद ने एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में इश्तेयाक अहमद ने एकराम हैदर उर्फ टुन्ना शेख और मुन्ना यादव को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. तीनों को 41सी में बेल बांड पर छोड़ दिया गया है. मामले में जांच चल रही है. अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version