बेतिया. अभिनेता सलमान खान के आवास पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार युवकों के लारेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन की बात चर्चा में आने के बाद पुलिस एवं खुफिया विभाग की टीम भी जांच में जुट गयी है. खुफिया विभाग की टीम अब विगत दो वर्षो के अंतराल में पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न इलाकों में विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने में जेल भेजे गये युवकों के भी इन युवकों से कनेक्शन की तलाश कर रही है. वहीं मुम्बई पुलिस द्वारा गुजरात पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किये गये युवकों के भी कुंडली खंगालने में खुफिया टीम जुटी हुई है. इनके नेपाल कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है. जानकारों की मानें तो सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार युवकों के पारिवारिक रहन सहन कोई खास नहीं है. एक युवक तो अभी कुंआरा है. जबकि दूसरे युवक की शादी नेपाल में हुई है. इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि ज्यादा रसूख वाली नहीं है. गांव में कोई सहसा विश्वास हीं नहीं कर पा रहा है कि गांव की सरकारी स्कूल से महज आठवीं तक की पढ़ाई कर मेहनत मजदूरी के लिए दूसरे प्रांत में जानेवाले नौजवान इतने बड़े गिरोह के संपर्क में आखिर कैसे आये इस विंदु पर सभी सोचने लगे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस कोई ठोस नतीजे पर नही पहुंची है. लेकिन विगत दिनों जिले में हुए घटनाक्रमों में देखा जाय तो इस जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विश्नोई गिरोह के तार जुड़े होने के प्रमाण मिलते नजर आ रहे है. हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती और रंगदारी मांगने के लिए मशहुर विश्नोई गैंग के नाम पर इस जिले में भी रंगदारी की मांग की गयी जा चुकी है.
Advertisement
चंपारण में कायम हो रहा विश्नोई गैंग का साम्राज्य, कईयों से रंगदारी की हो चुकी है मांग
अभिनेता सलमान खान के आवास पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार युवकों के लारेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन की बात चर्चा में आने के बाद पुलिस एवं खुफिया विभाग की टीम भी जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement