Loading election data...

जिले के 1591 भवनों में स्थापित 2706 मतदान केंद्रों पर वोट करेंगे मतदाता

प. चंपारण जिले के 1591 भवनों में बनाये गये 2706 मतदान केंद्रों पर मतदाता आगामी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:17 PM

बेतिया. प. चंपारण जिले के 1591 भवनों में बनाये गये 2706 मतदान केंद्रों पर मतदाता आगामी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां जिले के 26 लाख 95 हजार 763 मतदाताओं के मतदान करने की व्यवस्था है. मतदान के दौरान मतदाताओं की ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि जिले में 762 भवन ऐसे हैं, जहां केवल एकमात्र मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. वहीं 625 ऐसे भवन है जहां दो मतदान केंद्र है. जबकि 135 भवन ऐसे है, जहां एक हीं भवन में तीन-तीन मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 59 भवन ऐसे है, जहां चार मतदान केंद्र स्थापित किये गये है. जबकि 8 भवन ऐसे हैं, जहां एक हीं भवन परिसर में पांच मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं.

आंकड़े की नजर में विधानसभावार बूथ

विधानसभा क्षेत्र भवन मतदानकेंद्र मतदाता

वाल्मीकिनगर 225 358 347918

रामनगर 235 335 312093

नरकटियागंज 170 282 282102

बगहा 182 311 330172

लौरिया 166 262 263667

सिकटा 172 281 293100

नौतन 150 287 288262

चनपटिया 157 292 289798

बेतिया 134 298 292099

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version