11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनपटिया, योगापट्टी व मधुबनी में मतदान आज, सुबह सात बजे से पड़ेंगे वोट

पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में जिले के चनपटिया, योगापट्टी व मधुबनी प्रखंड के पैक्सों में आज शुक्रवार को मतदान होंगे.

चनपटिया . पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में जिले के चनपटिया, योगापट्टी व मधुबनी प्रखंड के पैक्सों में आज शुक्रवार को मतदान होंगे. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना शनिवार को होगा. मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता की दृष्टि से वज्रगृह को सील करने, खोलने, सीलबंद मतपत्र की मतपेटिका को खोलने आदि की वीडियोग्राफी करायी जाएगी.

चनपटिया के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि यहां प्रखंड में 19 पैक्सों में ही मतदान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. प्रत्येक पैक्स में एक अध्यक्ष व 11 प्रबंधकारिणी सदस्य का चुनाव होगा. महनाकुली, लोहियरिया व रानीपुर रमपुरवा पैक्स में अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस बार करीब 15 हजार मतदाता वोट डालेंगे. पैक्स चुनाव को लेकर कुल 63 बूथ बनाए गए हैं. वहीं चुनाव को लेकर तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 26 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. कृषि बाजार समिति के प्रांगण में बज्र गृह बनाया गया है. जहां 12 टेबल पर मतगणना का कार्य होगा. गुरुवार को चुनाव कर्मी प्रखंड कार्यालय परिसर से चुनाव सामग्रियां लेकर अपने-अपने बूथों पर रवाना हो गए. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

520 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई

चनपटिया. पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर चनपटिया, कुमारबाग और गोपालपुर थाने की पुलिस ने 520 लोगों के विरुद्ध 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इसमें चनपटिया में 250, कुमारबाग में 70 एवं गोपालपुर में 200 लोगों पर कारवाई हुई है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम के तहत चिन्हित लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. ज्ञात हो कि प्रखंड के 19 पैक्स में होने वाली चुनाव को लेकर 8 संवेदनशील, 10 अति संवेदनशील सहित 63 बूथ बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें