बेतिया . वाल्मीकिनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों में मतदान के समय को लेकर डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया. कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव ने इस संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए और नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के मतदान समय में परिवर्तन को लेकर अपनी सहमति दी. मौके पर डीडीसी प्रतिभा रानी, अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय, अनुमण्डल पदाधिकारी विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
कुछ बूथों पर वोटिंग का बदलेगा समय
दुर्गम क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के मतदान समय में परिवर्तन को लेकर अपनी सहमति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement