बैरिया, पिपरासी व मझौलिया में मतदान आज
पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले के बैरिया, पिपरासी व मझौलिया प्रखंड में मतदान होगा.
मझौलिया/बैरिया. पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले के बैरिया, पिपरासी व मझौलिया प्रखंड में मतदान होगा. मझौलिया सीओ राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड के 20 पंचायत में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से प्रारंभ कर दी जाएगी. यहां कुल 51 हजार 860 मतदाता है. इसमें 27 हजार 460 पुरुष तथा 24 हजार 400 महिला मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी मतदान केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में 144 की निषेधाज्ञा लागू किया गया है. सभी मतदान केदो पर पोलिंग पार्टी मत पेटी एवं मतदान सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं. तीन पंचायत अति संवेदनशील है तथा 17 पंचायत संवेदनशील घोषित किया गया है. इधर, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में डुमरी रामपुरवा, महनवा, हरपुर गढ़वा समेत अन्य पंचायतों में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने की अपील की. बैरिया में आज कुल 65 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर मंगलवार को 260 मतदान कर्मियों ने मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथो के लिए रवाना हो गए. वहीं 40 मतदान कर्मी सामग्री लेकर रिजर्व के लिए रखे गए हैं. बीडीओ कर्मजीत राम ने बताया कि मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा.
—————–
पैक्स निर्वाचन कार्य से हटाये गये मझौलिया बीडीओ
बेतिया: मझौलिया के बीडीओ वरुण केतन को राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने निर्वाचन कार्य से हटा दिया है. इनके स्थान पर सीओ को निवार्ची पदाधिकारी घोषित किया गया है राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि महोदीपुर पैक्स की प्रबंध कारिणी समिति के निर्वाचन में बीडीओ अपने कर्तव्य निर्वहन में प्रथम दृष्टया निष्पक्षता नहीं बरतने के कारण मझौलिया प्रखंड के पैक्सों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के दायित्व से तत्कालिक प्रभाव से मुक्त किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है