तैयारी पूरी, मैनाटांड़, सिकटा, गौनाहा, ठकराहां और बगहा दो में मतदान आज

जिले के मैनाटांड़, सिकटा, गौनाहा, ठकराहां और बगहा दो प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर रविवार को सुबह सात बजे से मतदान होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:39 PM
an image

प्रभात खबर टोली, बेतिया

जिले के मैनाटांड़, सिकटा, गौनाहा, ठकराहां और बगहा दो प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर रविवार को सुबह सात बजे से मतदान होगा. इसको लेकर शनिवार को सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री लेकर पहुंच चुकी हैं. सुरक्षा को लेकर सभी जगह चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.

मैनाटांड प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के चौदह पैक्सों के 48 बूथों पर रविवार को सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा. सभी बूथों पर चुनाव सामग्री को लेकर मतदान कर्मी रवाना हो गये. आरओ सह बीडीओ दीपक राम ने बताया कि 14 पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वही कार्यकारणी सदस्यों के लिए भी वोटिंग होगा. उन्होंने बताया कि चौहट्टा पैक्स में अध्यक्ष और कार्यकारिणी के पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. मतदान को संपन्न कराने में 250 मतदान कर्मियों,सोलह पीसीसीपी, चौसठ पुलिस बल लगाये गये हैं. वही प्रखंड को छह सेक्टर में बांटा गया है. दो जोनल मजिस्ट्रेट भी मुस्तैद रहेंगे. वही मतदान कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराने में बीडीओ दीपक राम, सांख्यिकी अधिकारी सौरभ कुमार मिश्रा, बीएओ कृष्णकांत सिंह, पंचायत सचिव कमरूद्दीन अंसारी, रोहित कुमार, नाजिर बसंत राम, सुमित कुमार, अनिल ठाकुर आदि काफी सक्रिय रहें. मतदान कर्मियों की उपस्थिति से पूरा प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी बनी रही. वही इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं . चुनाव को प्रभावित करने एवं असामाजिक तत्वों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. हर हाल में पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित है.

सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के 16 पंचायत के 13 पैक्सों में हो रहे चुनाव में तीन में निर्वरोध निर्वाचन तय है. इधर 10 पंचायतों के पैक्सों में चुनाव को लेकर मतदान होगा. जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए टोटल 39 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के कड़े इंतेजामत किए गए हैं. अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी के 200 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 24567 मतदाता करेंगे. तीन पैक्स के पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. इसमें पुरैना, सरगटिया, और बलथर पैक्स शामिल हैं. यह जानकारी देते हुए बीडियो सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन ने बताया कि आज होने वाले चुनाव में 215 मतदान कर्मी चुनावी प्रक्रिया में भाग लेंगे मतदान शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में करने के लिए प्रशासन एकदम चाक चौबंद व्यवस्था में लगी हुई है. मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगा तैयारी को लेकर चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, प्रशासनिक स्तरपर इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version