कोहरे के बीच चनपटिया, योगापट्टी व मधुबनी में हुई वोटिंग, नतीजे आज
पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार को जिले के चनपटिया, योगापट्टी व मधुबनी में मतदान हुआ.
चनपटिया/योगापट्टी. पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार को जिले के चनपटिया, योगापट्टी व मधुबनी में मतदान हुआ. चनपटिया प्रखंड के 19 पैक्सों में चुनाव के लिए बनाए गए 63 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ. मतदाताओं ने काफी उत्साह एवं उमंग के साथ शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीन बजे तक 56.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सबसे अधिक मतदान कुड़वा मठिया पैक्स में 72 प्रतिशत हुआ. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. शनिवार को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. कृषि बाजार समिति के प्रांगण में ही मत पत्रों की गिनती की व्यवस्था की गई है. वहां भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती हुई है. ईधर, सुबह से ही मतदान करने में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. एसडीपीओ विवेक दीप, चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, अपर थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. बीडीओ प्रणव गिरी ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. योगापट्टी बीडीओ शशि भूषण कुमार ने बताया कि प्रखंड के बगही पुरैना, पिपरा नौरंगिया, जरलपुर खुत्वनिया, बलुआ भवानीपुर, ढडवा, नवलपुर, चमुखा, भवानीपुर बरवा ओझा, दोनबार, सिसवा भूमिहार आदि पंचायत में वोटिंग शांतिपूर्ण रही. यहां प्रखंड के 44 प्रत्याशियों का भाग्य बक्से में कैद हुआ. शनिवार के दिन काउंटिंग प्रखंड के बैजनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा.
बहुअरवा में झड़प, प्रत्याशी का सिर फूटा
योगापट्टी. प्रखंड के बहुअरवा पंचायत के दो प्रत्याशी के बीच हिंसक झड़प की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक प्रत्याशी का सिर फूट गया. दूसरे प्रत्याशी को भी चोटें आई है. हालांकि अभी तक थाने में इसकी शिकायत नहीं हुई है. पुलिस का दावा है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है.
मैनाटांड़ में चुनाव कर्मियों ने दिया योगदान
मैनाटांड़. प्रखंड के चौदह पैक्सों में चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में योगदान किया. योगदान के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में अलग- अलग टेबल लगाये गये थे. जहां पर सुबह दस बजते ही चुनाव कर्मी पहुंचने लगे. बीडीओ दीपक राम ने बताया कि चुनाव कर्मियों ने योगदान कर लिया हैं. उन्हें चुनाव सामग्री भी मुहैया करा दी गयी है. शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए मैनाटांड़ प्रखंड के 14 पैक्सों में 48 बूथ बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है