गंडक दियारा क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर होगा वोट
आम चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस बार चुनाव में लोग स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से चर्चा कर रहे है.
बगहा/पिपरासी. आम चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस बार चुनाव में लोग स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से चर्चा कर रहे है. लोगों की मानें तो जब तक स्थानीय स्तर पर विकास नहीं होगा तब तक देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा करना एक परिकल्पना मात्र साबित होगा. इसलिए अबकी चुनाव में लोग स्थानीय मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाने को आमादा है और इसी मुद्दे पर वोट देने की रणनीति बना रहे है. मधुबनी प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने व पिपरासी-बगहा पुल बनाने को लोग मुखर हो रहे है. प्रस्तावित पिपरासी -बगहा पुल की निर्माण की मांग पिपरासी प्रखंड के साथ सीमावर्ती यूपी के 80 गांव के लोग पिछले एक दशक से कर रहे है. इसको लेकर दोनों राज्यों के लोग अपने-अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, एमएलसी सहित उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक सार्थक पहल नहीं होने से यह परियोजना सर्वे के उपरांत आगे नहीं बढ़ सकी. पिपरासी के तत्कालीन प्रमुख यशवंत नारायण यादव ने इस पुल के निर्माण को लेकर पीएमओ को पत्र लिखा था. इसके आलोक में पीएमओ कार्यालय के तरफ से बिहार के मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया था. पीएमओ पत्र के माध्यम से पुल निर्माण में आने वाली अड़चन की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. इसके उपरांत दिल्ली की एक कंपनी द्वारा पुल निर्माण के लिए सर्वे भी किया गया था. पुल के नक्शा के साथ 730 करोड़ की प्राक्कलन भी तैयार की गयी थी. इस पुल के निर्माण हो जाने से गंडक पार के लोगों के साथ यूपी के लोगों का सीधा जुड़ाव बगहा से हो जाएगा. वही वर्तमान में पिपरासी से 60 किमी दूरी तय करनी पड़ती है, जो मात्र 8 किमी में सिमट कर रह जाएगी. वही यूपी के कुशीनगर से भी सीधा जुड़ाव हो जाएगा. रोजगार व विकास के नए अवसर पैदा होंगे. इसको देखते हुए अबकी बार लोग इसको चुनावी मुद्दा बनाए हुए है. वही दूसरी तरफ गंडक के लिए सबसे आवश्यक मांग अनुमंडल कार्यालय की स्थापना है. गंडक पार के सेंटर में बसे मधुबनी प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा के लिए पिछले दो दशक से अधिक समय से लोग मांग कर रहे है. अभी तक लोगों को आश्वासन के सिवा कोई हासिल नहीं हो सका है. ग्रामीण मुकेश कुशवाहा, विवेक यादव, दिनेश्वर तिवारी, धनेश्वर यादव, छेदीलाल प्रसाद, दिनेश पांडेय आदि ने बताया कि बगहा को जिला और मधुबनी को अनुमंडल का दर्जा मिल जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलती. आज गंडक पार के लोगों 60 से 70 किमी दूरी तय कर अनुमंडल जाया जाता है तो जिला जाने के लिए पिपरासी से 100 किमी तो ठकराहा से इससे भी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. पिछले कई चुनाव से इस दिशा में केवल आश्वासन ही मिला है. अबकी बार लोग इसी मुद्दे पर वोट देने का मन बना लिए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है