11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: इस दिन पर्यटकों के लिए फिर खुलेगा बिहार का ‘कश्मीर’, पटना और बेतिया से टूर पैकेज का भी ऐलान

Bihar Tourism: वीटीआर के पर्यटक स्थल 21 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे. गोवर्धन और मंगुराहा को मुख्य पर्यटन स्थल बनाया गया है, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. पटना और बेतिया से वीटीआर के लिए टूर पैकेज की भी घोषणा की गई है.

Bihar Tourism: बिहार के कश्मीर के रूप में विख्यात राज्य का इकलौते टाइगर रिजर्व का सैलानी एक बार फिर दीदार कर सकेंगे. 21 अक्तूबर को वीटीआर में पर्यटन सत्र की शुरुआत होने जा रही है. इसके साथ ही यहां के सभी नयनाभिराम पर्यटन स्थल से सैलानी रूबरू हो सकेंगे. इसको लेकर वन विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार वाल्मीकिनगर के साथ ही गोवर्धना व मंगुराहा को भी मुख्य पर्यटन केंद्र में रूप में संवारा गया है. जहां ठहरने से लेकर खाने-पीने, जंगल सफारी समेत अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं.

इन जानवरों का कर सकेंगे दीदार

वीटीआर में पर्यटन सत्र की शुरुआत के साथ ही यहां वनस्पतियों के साथ बाघ, तेंदुआ, भालू, सुअर, हिरण, सांभर, नीलगाय, गौर, हिमालयन गोरेल, हिमालयन शेरों, जंगली कुत्ता, लकड़बग्धा, फिंसिग कैट, लेपर्ड कैट, लार्ज इंडियन सिबेट के अलावे विभिन्न प्रजाति के शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्यजीव आकर्षण के केंद्र होंगे. साथ ही विभिन्न प्रजाति की पक्षियों के साथ पर्यटक मोर का भी दीदार कर सकते हैं. पर्यटकों के सुविधाजनक ठहराव के लिए मुख्य तीन पर्यटन केंद्र वाल्मीकिनगर, मंगुराहा व गोबर्धना केंद्रो पर सभी तैयारी हो चुकी है.

पर्यटन केंद्रों पर 26 कमरे, कोतराहां में एक डोरमेट्री हॉल, दो ईको-हट, मंगुराहां पर्यटन केंद्र में 13 कमरे एवं गोबर्धना में 04 इको हट व 04 टेंट हट कमरे उपलब्ध हैं. जंगल सफारी के लिए विभागीय वाहनों के अतिरिक्त निजी वाहनों का भी निबंधन कराया गया है.

29 जून से बंद था VTR

बता दें कि मानसून अवधि में बाघ व अन्य जंगली जानवरों के प्रजनन, वनपथों की स्थिति व उसकी मरम्मत एवं आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा इत्यादि के कारण 29 जून से 20 अक्टूबर तक यहां पर्यटकीय सुविधाएं बंद थीं. अब 25 अक्टूबर से सप्ताह के अंत में पटना से तीन व दो दिवसीय टूर पैकेज के संचालन की भी शुरुआत कर दी जाएगी.

दो व तीन दिवसीय टूर पैकेज में शामिल हैं यह सुविधाएं

पैकेज टूर में परिवहन व्यय के साथ अल्पाहार, भोजन, जंगल सफारी, मोटरबोट, ईको-पार्क, कौलेश्वर झूला, गोल घर, व्यू प्वाइंट, आवासन, लालभितिया सनसेंट प्वाइंट, सोफा मंदिर, नरदेवी मंदिर, वाल्मीकि आश्रम, जटाशंकर मंदिर, कौलेश्वर मंदिर, थारू सांस्कृतिक कार्यक्रम, वन्यजीव आधारित फिल्म शो, भितिहरवा गांधी आश्रम, लौरिया नंदगढ़ का भ्रमण, शांति स्तूप, वैशाली व केसरिया स्तूप का भ्रमण एवं नेचर गाइड अन्य लॉजिस्टिक भी शामिल है.

बेतिया से शुरू होगा एक दिवसीय टूर

बेतिया से वाल्मीकिनगर/मंगुराहां का एक दिवसीय टूर पैकेज का भी संचालन किया जायेगा. इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 1200 है. इस पैकेज में परिवहन व्यय, अल्पहार, भोजन, जंगल सफारी, मोटर बोट, कौलेश्वर झूला, जटाशंकर मंदिर, कौलेश्वर मंदिर, इको-पार्क, सोफा मंदिर, लाल भितिया सनसेंट प्वाइंट, वन्यजीव आधारित फिल्म शो सम्मिलित है.

इसे भी पढ़ें: Bihar : सब्जियों के दाम आम लोगों की पहुंच से पार, लोग हो गए हैं लाचार, जमाखोरों की चांदी 

वीटीआर में ठहराव, जंगल सफारी भ्रमण व टूर पैकेज के ऑनलाइन आरक्षण के लिए वेबसाइट पर बुंकिंग शुरू कर दी गयी है. विशेष जानकारी के लिए टूर समन्वयक बनाये गये हैं. इनका नंबर भी जारी किया गया है. बेतिया के लिए 6207283609, वाल्मीकिनगर के लिए 9162219095, मंगुराहां के लिए 9973909350, 6205671631 व गोबर्धना के लिए 9733093351 पर संपर्क किया जा सकता है.

डॉ नेशामणि, क्षेत्रीय निदेशक वीटीआर

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें