गोपालगंज से भटक नरकटियागंज पहुंचे युवक को पुलिस ने तीन दिनों बाद परिजनों को सौंपा
गोपालगंज से भटककर नरकटियागंज पहुंचे एक मानसिक विक्षिप्त युवक को शिकारपुर पुलिस ने परिजनों को सौंप दी है.
नरकटियागंज . गोपालगंज से भटककर नरकटियागंज पहुंचे एक मानसिक विक्षिप्त युवक को शिकारपुर पुलिस ने परिजनों को सौंप दी है. शिकारपुर पुलिस के इस व्यवहार से थाना पहुंचे युवक के भाई ने पुलिस की सराहना की है. दरअसल गोपालगंज जिला के बरौली गावं निवासी चन्द्रमा साह मानसिक विक्षिप्त है. वह पिछले एक सितंबर को भटक कर नरकटियागंज पहुंच गया. पुलिस टीम ने उसे थाना क्षेत्र के अजुआ रोड से बरामद कर थाना लाया. थाना में उसकी आवाभगत तो की ही गई साथ ही उसका इलाज भी करवाया गया. उसे पुलिस टीम ने खाना खिलाया, आइसक्रीम खिलाई उसका एड्रेस जाना और फिर ये सूचना उसके परिवार तक पहुंची. शुक्रवार को थाना पहुंचे उसके भाई धनंजय साह ने बताया कि डीएसपी मैडम ने बहुत मदद की है. आज उनकी बदौलत उनका भाई सही सलामत है. उसने शिकारपुर पुलिस टीम की सराहना की. उसने प्रशिक्षु डीएसपी डॉक्टर सपना रानी, पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार, एसआई जय कुमार, कांग्रेस राउत, भीम सिंह, नेहा कुमारी द्वारा चन्द्रमा की देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉक्टर सपना रानी ने बताया कि गोपालगंज के बरौली थाना के पिपरा गांव से भटक कर एक युवक तीन दिन पहले शिकारपुर थाना पहुंच गया था. उसे सही सलामत उसके भाई को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है