14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरिया थाना का वांटेड 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बैरिया पुलिस ने छापेमारी कर 20 हजार के इनामी बदमाश प्रदीप यादव उर्फ अमित यादव को गिरफ्तार किया है.

बेतिया. बैरिया पुलिस ने छापेमारी कर 20 हजार के इनामी बदमाश प्रदीप यादव उर्फ अमित यादव को गिरफ्तार किया है. प्रदीप कालीबाग थाना क्षेत्र के जमादार टोला करगहिया का रहने वाला है. पिछले ढाई साल से पुलिस उसकी तलाश में थी.

प्रदीप की गिरफ्तारी बुधवार को हुई. सदर एसडीपीओ टू रजनीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 के अगस्त माह में बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट हाटसरैया में चाकू से हमला कर सिसवा सरैया निवासी अनिल मियां की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 12 अगस्त 2022 को बैरिया थाना में तीन अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में प्रदीप फरार चल रहा था. वह बैरिया थाना का मोस्ट वांटेड भी था. इसी सप्ताह पुलिस अधीक्षक ने जिन 80 अपराधियों के खिलाफ इनाम की राशि घोषित किया है, उसमें इसका भी नाम था. पुलिस उसके खिलाफ 20 हजार रुपये इनाम घोषित की थी.

25 हजार का इनामी न्यायालय में किया सरेंडर

बेतिया. जिला व एसटीएफ के टॉप टेन अपराधी 25 हजार के इनामी अपराधी रत्नेश सहनी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस दबिश से घबराकर बुधवार को उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. रत्नेश सहनी शिकारपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर का रहने वाला है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया रत्नेश सहनी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही थी. इससे डर कर उसने न्यायालय में सरेंडर किया है. बता दें कि विगत वर्ष लौरिया थाना क्षेत्र से मसाला सहित ट्रक लूट कांड के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस मामले में वह काफी दिन से फरार था. उस पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें