ट्रैक्टर से गढ़ी माई मेला से लौट रहे वार्ड सदस्य की मौत
थाना क्षेत्र के मझरिया शेख वार्ड नंबर 6 में गढ़ी माई मेला से लौट रहे वार्ड सदस्य की रास्ते में मौत हो गई.
मझौलिया. थाना क्षेत्र के मझरिया शेख वार्ड नंबर 6 में गढ़ी माई मेला से लौट रहे वार्ड सदस्य की रास्ते में मौत हो गई. बताया गया कि ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से उनकी मौत हुई है. जबकि परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान मंझरिया शेख पंचायत के वार्ड नं 6 निवासी मोहन पासवान के 50 वर्षीय पुत्र हरिन्दर पासवान के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस मामले की संदिग्धता को देखते हुए जांच में जुट गई है. मृतक की पत्नी का सुनैना देवी का कहना है कि उनके पति को गढ़ी माई मेला ले जाकर उनकी हत्या कर देर रात्रि उनके दरवाजे पर शव रख कर गांव के ही लोग भाग गए. अहले सुबह जब दरवाजे पर क्षत विक्षत स्थिति में पति का शव पड़ा हुआ था. चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी पहुंचे. हालांकि बाद में आपसी सहमति के आधार पर शव अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है