नरकटियागंज . चुनाव कर्मियो और मतदाताओं को लोक सभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नही हो पूरा का पूरा प्रशासनिक महकमा तैयारी में लगा है. जबकि साफ सफाई के मामले में नगर परिषद प्रशासन कान में तेल डाल सोये हुए है. 8 मई और 11 मई की रात हुई बारिश ने नगर परिषद प्रशासन के बरसात पूर्व नाले की उड़ाही और सफाई कार्य में लगी एजेंसी सीता वेलफेयर के उन दावों की पोल खोलकर रख दी है. जिसमें बरसात पूर्व नालों की उड़ाही करने का दावा किया गया है. नगर के प्रमुख नालों की उड़ाही नहीं हो सकी है और शनिवार की देर रात हुई. बारिश ने नगर के कई वार्डों को कीचड़मय और जलमग्न कर दिया है. इनमें वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 7 आदि शामिल है. सबसे खराब स्थिति वार्ड संख्या 3 और 4 की है. यहां करीब 3 सौ से ऊपर मतदाताओं को अगर चुनाव के दिन बारिश हो जाए तो पानी और कीचड़ पार कर मतदान करने जाना पड़ेगा. 8 मई को हुई हल्की बारिश के बाद भी नप की ओर से किसी प्रकार का संज्ञान नही लिया गया और तीन दिन बाद ही हुई बारिश ने नप के सफाई व्यवसथा की पोल खोल कर रख दी. कृषि बाजार परिसर में बने स्ट्रांग रूम जाने के लिए अभी अधिकारियों व कर्मियों को परेशानी हो रही है. जबकि पिछले 8 मई को हुई बारिश के बाद भी नप प्रशासन की ओर से रास्ते को लेकर किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. शनिवार की रात हुई बारिश से सड़क और वज्रगृह के पास जल जमाव हो गया है. बता दें कि कृषि बाजार अवस्थित गोदाम संख्या 4 में नरकटियागंज और गोदाम संख्या 7 में सिकटा विधान सभा के लिए वज्रगृह बनाया गया है. यहां शनिवार को ही ईवीएम रख दिया गया. जबकि देर रात हुई बारिश के बाद पूरा का पूरा परिसर जलमग्न और रास्ते कीचड़ व पानी से भर गये हैं. जबकि वार्ड संख्या 4 में बूथ संख्या 120 के पास जाने में मतदाताओ को परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है