Bihar News: शिकार की तलाश में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से भटककर एक तेंदुआ पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा शहर में पहुंच गया. जहां फसल की सुरक्षा के लिए किसानों के खेतों में लगाए गए कांटेदार तार में तेंदुआ फंस गया. इसके बाद तेंदुआ बार-बार वहां से भागने की कोशिश करता रहा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कांटेदार तार में उलझे तेंदुए की दहाड़ से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई. बगहा से सटे नरवल बरवल पंचायत के पिपरा गांव स्थित सरेह विकास वैभव चौराहे के पास यह तेंदुआ देखा गया.
मौके पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
जैसे ही ग्रामीणों को तेंदुए के जाल में फंसने की जानकारी मिली, उसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. यह देख पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने तेंदुए के कांटेदार तार में फंसे होने की सूचना शहरी क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार को दी.
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलने पर रेंजर ने इसे गंभीरता से लिया और सहयोगी वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां वन कर्मियों की टीम ने ट्रैंक्विलाइजर गन की मदद से तेंदुए को बेहोश कर दिया. इसके बाद तेंदुए को कांटेदार तारों से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. इसके बाद वन विभाग की मेडिकल टीम ने तेंदुए का उपचार किया और वन कर्मियों ने उसे सुरक्षित तरीके से VTR के घने जंगलों में छोड़ दिया.
Also Read : शादी टूटने से नाराज पति ने ट्रैफिक नियम की उड़ाई धज्जियां, अब पत्नी को भरना पड़ रहा चालान
क्या बोले रेंजर
इस संबंध में रेंजर ने बताया कि तेंदुआ वीटीआर के जंगलों से भटककर शिकार की तलाश में रिहायशी इलाके से होते हुए शहर के पास पहुंच गया था. इस दौरान वह किसान द्वारा फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तार में फंस गया. रेंजर ने वीटीआर के रिहायशी इलाके में रहने वाले ग्रामीण किसानों से सतर्क व सजग रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेतों में शोर मचाते हुए समूह में जाएं.
Also Read : फोन हैक कर रहा यह मैसेज और कॉल, बैंक खाता हो रहा खाली, बिहार में लापरवाहों को निशाना बना रहे साइबर ठग…