23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से पहाड़ी नदियों में बढ़ा पानी

नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों और इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र के भिखनाठोरी सहोदरा और गौनाहा क्षेत्रों में शनिवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश से पहाड़ी नदियां रविवार को उफाना गयीं.

नरकटियागंज. नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों और इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र के भिखनाठोरी सहोदरा और गौनाहा क्षेत्रों में शनिवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश से पहाड़ी नदियां रविवार को उफाना गयीं. हड़बोड़ा, मनियारी, बलोर नदियां पानी से भरने लगी तो वहीं पंडई नदी में अचानक से तेज गति से बाढ़ का पानी आने से दहाड़वा टोला, हरदी टेढ़ा, हरपुर पिपरा, गादीयानि, विशुनपुरवा, नरकटिया आदि गावो में नदी किनारे पहुंचें लोगों में भगदड़ मच गयी. नरकटिया फार्म और कोईरगावा गांव के समीप नदी से मिट्टी काटने गये ट्रैक्टर टेलर वाले वाहन लेकर भागने लगे. हालांकि पंडई नदी में सुबह दस बजे तक पानी का नामोनिशा नहीं था लेकिन 11 बजे के करीब पानी से नदियां भर गईं. पंडई नदी के पानी से दर्जन भर से उपर गांवों में नदी किनारे लगे गन्ना की फसलें डूब गयी. हालांकि इससे गन्ना की फसल को नुकसान के बदले फायदा पहुंचा है. वहीं पानी संकट से जूझ रहे लोगों को देर रात हुई बारिश से राहत मिली है. आम के पौधों से लेकर लीची और अन्य पेड़ों में हरियाली छा गयी है. गौनाहा के श्रीरामपुर गांव में सड़क के रास्ते पानी गांव में घुस गया. हालांकि सुबह नौ बजे के बाद धीरे धीरे पानी कम होने लगा. ग्रामीणों ने बताया कि पंडई नदी के नेपाल स्थित जल ग्रहण क्षेत्रों के साथ सीमावर्ती भारतीय गांव भिखना ठोरी, मंगुराहा, कैरी, दोमाठ, बलबल आदि गांवों में शनिवार की मध्य रात्रि एवं रविवार की सुबह हुई बारिश से नदियां भर गई. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें