गंडक बराज के जलस्तर में तेजी से गिरावट जारी
भारत-नेपाल सीमा पर गंडक बराज के जलस्तर में तेजी से गिरावट का सिलसिला जारी है.
वाल्मीकि नगर . भारत-नेपाल सीमा पर गंडक बराज के जलस्तर में तेजी से गिरावट का सिलसिला जारी है. बीती रात 5 लाख 62 हजार 500 क्यूसेक पानी लगभग जा पहुंचा था.आशंका जताया जा रहा था. कि जल स्तर में अभी और बढ़ोतरी होगी. किंतु नेपाल के जल अधिग्रहण व पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश रुकने के कारण रविवार की अहले सुबह से ही गंडक बराज के जलस्तर में गिरावट होनी शुरू हो गई. नेपाल के तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के रुकने के कारण और गंडक बराज त्रिवेणी में मिलने वाली कई छोटी बड़ी पहाड़ी नदियों में वर्षा का पानी नहीं आने से जलस्तर में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है. इससे गंडक बराज का जलस्तर निरंतर कम हो रहा है.रविवार से गंडक नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. गिरावट से जहां अभियंताओं व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. इस बाबत पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता नवल किशोर भारती ने बताया कि हम लगातार व्हाट्सएप वायरलेस और मोबाइल के जरिए नेपाल के अधिकारियों के संपर्क में हैं. गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.गंडक बराज के जलस्तर में तेजी से गिरावट के साथ ही गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में कटाव की संभावना काफी बढ़ गई है. जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.बताते चले कि पानी में तेजी से गिरावट के बाद नदी के किनारे की मिट्टी पानी की धार के साथ कटाव शुरू हो जाती है. इससे उपजाऊ भूमि और गांव पर भी खतरा मंडराना शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है