21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीती रात से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से दर्जनभर वार्डों में बना जलजमाव, बढ़ी परेशानी

बीती रात से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से दर्जनभर वार्डों में बना जलजमाव, बढ़ी परेशानी

बगहा. बीती रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से नगर परिषद के दर्जन भर वार्ड में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जल जमाव का आलम यह है कि नगर की एक दर्जन वार्ड के मुख्य सड़क के गलियारों में दो से तीन फीट पानी बह रहा है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं एसपी कार्यालय परिसर, आदर्श मध्य विद्यालय परिसर, प्लस टू एनबीएस हाई स्कूल परिसर, अनुमंडल खेल मैदान परिसर, ई-किशन भवन परिसर बगहा दो, एसएफसी गोदाम बगहा एक परिसर समेत अन्य सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में बारिश पानी का जल जमाव हो गया है. जिससे कार्यालय कर्मी व अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर को जल जमाव से मुक्त रखने के लिए नगर प्रशासन की ओर से बरसात पूर्व लाखों खर्च कर नगर की सफाई का दावा किया जा रहा था. लेकिन हल्की सी बारिश के बाद भी नगर की सूरत बिगड़ गयी. लाखों खर्च के बाद भी नगर के हालात में सुधार नहीं हुआ. पानी निकासी के प्रति नगर प्रशासन की उदासीन रवैया को लेकर लोगों में अब रोष पनपने लगा है एवं बारिश पूर्व सफाई में खानापूर्ति का खामियाजा नगर के लोगों को भुगतान पड़ रहा है. नगर के वार्ड नंबर 2, 3, 14, 15, 16, 18, 20, 23, 26, 25, 27, 28, 30 के मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर प्रशासन की ओर से पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी. इस बाबत नप कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिन जगहों पर जल जमाव उत्पन्न हुआ है वहां पानी निकासी को लेकर कच्चा नाला तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से पानी निकासी को लगातार प्रयास किया है. ताकि नगर को जल जमाव से मुक्त रखा जा सके. सलहा-बरियहवा सहित आधा दर्जन गांव में घुसा बाढ़ का पानी बगहा. वही दूसरी ओर बगहा एक प्रखंड के सलहा-बरियरवा पंचायत के झारमहुई, अजमल नगर और तमकुही में मसान नदी में बाढ़ आ गया है. वही पानी बढ़ने के चलते कई जगहों पर कटाव भी हो रहा है. जिससे ग्रामीणों में भय दहशत का माहौल कायम है. ग्रामीण आफताब अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, मजीद मियां, मुस्लिम अंसारी, आशिक अंसारी, डॉ. हकीम आदि का खेत और बगीचा का कटाव हो रहा है. तीनों गांव में बाढ़ के पानी का तांडव देखने को मिल रहा है. साथ ही झारमहुई से तमकुही को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग (नवनिर्मित डामर रोड) क्षतिग्रस्त हो गया है. रोड पर तीन फीट पानी का तेज बहाव से रोड को काफी नुकसान हो गया है. लोगों के घर तक पानी का बहाव से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वही पंचायत के पूर्व सरपंच नजरे इमाम, नौशाद अख्तर, खलीक कुरैशी, नसीम अख्तर, जुनैद इकबाल, सरपंच जमालुद्दीन आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मसान नदी के दंश को झेलना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें