नाली नहीं होने से सालों भर रहता है जल जमाव, विरोध में प्रदर्शन
प्रखंड के जमुनिया गांव के समीप सड़क पर जल जमाव होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है और लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.
नरकटियागंज. प्रखंड के जमुनिया गांव के समीप सड़क पर जल जमाव होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है और लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश है. गुरुवार को ग्रामीण सड़क पर उतरे और जल जमाव को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण श्यामबाबू गुप्ता, मंटू मिश्रा, दीपक राय, टप्पू मिश्रा, मो. सलाउद्दीन, मदन राय, मदन मिश्र, संजय गुप्ता, लखन पासवान, दिनेश प्रसाद, कैसुल खां आदि का कहना है कि यहां सालोंभर जल जमाव रहता है. जिससे सड़क टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो गया है. आवागमन में परेशानी हो रही है. मुखिया प्रतिनिध अविनाश कुमार उर्फ विक्की ने बताया कि मामले में बीडीओ औरसीओ से जल जमाव को लेकर भी शिकायत की गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. केन्द्रीय खान एव कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे आगामी छह जुलाई को नरकटियागंज अपने पैतृक गांव हरसरी आएंगे. इसको लेकर हरसरी पुरैनिया पंचायत समेत आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है. वर्ष 2014 में सांसद रहते श्री दुबे ने नरकटियागंज ब्लॉक रोड वाया परोराहा लौरिया मुख्य पथ की बुनियाद खड़ी की थी. सासंद रहते उन्होंने अपने पैतृक और पड़ोसी गांव और पंचायतों में पक्की सड़कों का जाल बिछवा दिया. लेकिन आज उसी सड़क की हालत जर्जर हो चली है. बता दें कि केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे जब भी अपने गांव आते हैं या रहते हैं तो वे जमुनिया, पुरैनिया, अंखवा आदि गांवों में बिना अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से मिले बिना नहीं रहते. ऐसे में जब सड़क की हालत खराब है तो लोग ये कह रहे हैं कि इस रास्ते से कैसे गुजरेगा मंत्री का काफिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है