पहाड़ी नदियों का बढ़ा जल स्तर मनियारी, पंडई और हड़बोड़ा में तेजी से बढ़ रहा पानी
पिछले दो दिनों से नेपाल के जलाधिग्रहन वाले क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.
नरकटियागंज. पिछले दो दिनों से नेपाल के जलाधिग्रहन वाले क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. पहाड़ी नदी पण्डई, हड़बोडा, मनियारी, बलोर, जमुआ, हलतलवी, खाहड़ आदि का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से कुंडिलपुर, बरगजवा, गौरीपुर, मंझरियां आदि गावो के सरेह में पानी पैल गया है. गौरीपुर मंझरियां गांव में जमुआ नदी पर बना चचरी पुल पानी की तेज धार में बह गया है. वही कुंडिलपुर पैक्स गोदाम पानी से चारों तरफ से घिर गया है. पैक्स अध्यक्ष मुररी कुशवाहा ने बताया की लगातार हो रही बारिश से गांव पर कटाव का खतरा बए गया है मनियारी और जमुआ नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है. सरेह में पानी फैल गया है. वहीं कुंडिलपुर के किसान अखिलेश्वर चौबे, विजय कुमार जायसवाल, सुधीर यादव, प्रमोद पासवान कपिलेश्वर महतो आदि ने बताया कि दो जुलाई को हुई मुसलाधार बारिश से पूरे सरेह में मनियारी नदी का पानी फैल गया है गन्ने की फसलें पानी में डूब गयी है. वहीं धान की रोपनी प्रभावित हो रही है. किसानों ने बताया कि मनियारी नदी का पानी हर साल की तरह इस साल भी कुंडिलपुर बर्गजवा पंचायत में कहर बरपाने पर आमादा है बांध पर मनियारी नदी का दबाव लगातार बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है