गंडक नदी के उफान से तराई क्षेत्र में फैला बाढ़ का पानी
गंडक बराज द्वारा पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर है. इससे नदी किनारे बसे बस्तियों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है.
नौतन. गंडक बराज द्वारा पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर है. इससे नदी किनारे बसे बस्तियों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. शिवराजपुर छरकी गांव के आसपास पानी का दबाव बढ़ने लगा है. इससे पीड़ित चंपारण तटबंध पर तथा अन्य ऊंचे स्थान पर शरण लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी तक बाढ़ की पानी से दियारा में कोई तबाही की सूचना नहीं है. बावजूद बाढ़ पीड़ित सावधानी पूर्वक अपने माल मवेशी को ऊंचे स्थानों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. दियारा में लगे गन्ना फसलें फिलहाल बाढ़ की पानी से सुरक्षित है. इन इलाके लोगों में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढोत्तरी से भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले विश्वम्मबरपुर के महादलित बस्ती के लोग बाढ़ की पानी से भयाक्रांत है. इधर आये दिन गंडक नदी के बढ़ते पानी को देख दियारा के पीड़ित नाव के सहारे अपने सामानों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है