12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस मुख्यालय कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर में जलजमाव से काम हो रहा प्रभावित

माॅनसून के आगमन के साथ विगत एक सप्ताह से एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.

बगहा. माॅनसून के आगमन के साथ विगत एक सप्ताह से एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही आदर्श मध्य विद्यालय परिसर पटखौली,राजकीय बुनियादी विद्यालय पिपरासी शास्त्री नगर बगहा दो समेत अन्य निचले इलाकों में बारिश पानी का जलजमाव बना हुआ है. जिससे छात्रों व आम जनता को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन नगर प्रशासन जल निकासी के प्रति अभी भी उदासीन बना हुआ है. बता दे कि एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर में जलजमाव के कारण फरियादियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. इतना ही नहीं जलजमाव के कारण एसपी कार्यालय में कामकाज भी प्रभावित हो रहा है . लेकिन नगर परिषद की ओर से अब तक पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है एवं इसके प्रति उदासीनता बरती जा रही है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा एवं जेई के साथ पानी निकासी को लेकर बैठक की. एसपी ने बताया कि नगर प्रशासन को पानी निकासी को लेकर निर्देशित किया गया है बोले एसपी, फरियादियों को कार्यालय आने में हो रही है परेशानी एसपी ने बताया कि जलजमाव के कारण फरियादियों को कार्यालय आने में परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए वे स्वयं सड़क पर ही फरियादियों से उनकी गुहार सुन रहे हैं. इधर इस बाबत नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा का कहना है कि आरओबी निर्माण के समय पानी निकासी को लेकर बनाये गए पुलिया को संबंधित एजेंसी के द्वारा भर दिया गया है. जिस कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने बताया कि एसपी कार्यालय के पास कच्चा नाला तैयार किया जा रहा है. ताकि पानी निकासी की व्यवस्था किया जा सके. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कच्चा नाला बनाकर एसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन को जलजमाव से मुक्त किया जाएगा. ताकि लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें