अब बेतिया राज के शस्त्रों एवं कीमती वस्त्रों का दीदार कर सकेंगे पर्यटक
इन सामानों को गांधी स्मारक संग्रहालय को सौंपने की कार्रवाई आंरभ की गयी है.
बेतिया . काफी लंबे अरसे से कोषागार के वज्रगृह में रखे गये बेतिया राज के हथियार एवं अन्य कीमती ऐतिहासिक सामानों का दीदार अब आमजन कर सकेंगें. राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कोषागार के वज्रगृह में रखे गये इन सामानों को गांधी स्मारक संग्रहालय को सौंपने की कार्रवाई आंरभ की गयी है. संग्रहालय में आने वालों पर्यटकों के लिए इसे सुरक्षित रख दिया जाएगा. वर्तमान में बेतिया राज की सभी पौराणिक महत्व की परिसंपत्तियां जिला कोषागार के वज्रगृह में संरक्षित था, जिसका कुछ दिन पूर्व राजस्व पर्षद के निर्देश पर इन्वेंट्री तैयार किया गया था. अपर समाहर्ता सह प्रभारी राज प्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 अक्टूबर को सभी परिसंत्तियों को प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच गांधी स्मारक संग्रहालयाध्यक्ष की मौजूदगी में उसे स्थापित कराया जाएगा. राजस्व पर्षद के निर्देश पर इसमें सभी बहुमूल्य परिसंपत्तियों को वहां संरक्षित करा दिया जाएगा. स्मारक में संरक्षित किए जाने वाले बहुमूल्य परिसंत्तियों में बेतिया राजकालीन राज महल से जुड़े कई बहुमूल्य परिसंत्तियां शामिल हैं. जिला कोषागार में बक्सों में संरक्षित रखे गए हैं. इसमें महाराजा एवं महारानी के वस्त्र, शस्त्र, हार आदि शामिल हैं. अधिकारियों की मौजूदगी में तैयार इन्वेंट्री के अनुसार बाक्स संख्या एक में तलवार बड़ा दो, छेटा सात, टूटा हुआ तलवार रखने वाला म्यान, छाता की टूटी हुई कमानी, चवर का डंडा, हिरण का सींग दो, हिरण का सींग स्टैंड, घंटी पीतल का पीतल का, मोहर, माला टूटी हुई सात बाक्स, वस्त्र सड़ा हुआ, टूटा तराजू, परात एक, चवर पांच, खंजर दो सहित अन्य सामग्री जैसे शीशा का समान, लकड़ी के बाक्स एवं टूटा फुटा कंघी, चप्पल, बड़ा छोटा चाकू आदि शामिल हैं. दूसरे बक्से में चांदी के चंवर लकड़ी के डंडे के साथ दो, चांदी के प्लेट, चांदी का गगरा दो, बड़़ा ट्रे, पंदन, चांदी का लोटा एक, चांदी का गरूआ एक, तिलंगा तगमा की संख्या में है. इसके अलावा घोड़ा के गर्दन में लगाने वाला मछली के चित्र के साथ चांदी का कंठा 17 की संख्या में, चांदी की छड़ी, बालम सिल्वर तीन, चांदी का छिपी, चांदी का घोड़ा को लगाने वाली टिकूली 195, चांदी का धूपदानी, टेबल घड़ी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है