कैमूर के डीटीओ से जवाब तलब

- पश्चिम चंपारण के डीएम ने भेजा था आरोप पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:19 PM

बेतिया. नरकटियागंज के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी फिलहाल कैमूर के जिला परिवहन पदाधिकारी से राज्य सरकार ने जवाब तलब किया है. उनके विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी के रुप में कार्य करते समय कार्य में लापरवाही का आरोप है. जानकारी के अनुसार तत्कालीन एसडीएम चंदन चौहान के विरुद्ध कार्य में लापरवाही करने के मामले में आरोप पत्र गठित करते हुए प.चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने राज्य सरकार को भेजा था. इसी मामले में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने चंदन चौहान से स्पष्टीकरण की मांग की है. विभाग के अवर सचिव राजीव कुमार ने स्पष्टीकरण मांगते हुए उन्हें 15 जून तक विभाग को जवाब उपलब्ध कराने को कहा है. निर्धारित समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित नहीं की जाती है, तो विभाग यह समझेगा कि बेतिया डीएम के द्वारा गठित आरोप के संबंध में श्री चौहान को कुछ नहीं कहना है. ऐसे में विभाग के पास उपलब्ध अभिलेख व कागजात के आधार उनके विरुद्ध नियामानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version