आग लगने से गेहूं की फसल जली
आग में करीब दो एकड़ गेहूं की फसल जल गयी.
रामनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र और गोबर्धना थाना में शनिवार को तेज धूप के बीच धूल भरी आंधी से जगह-जगह अगलगी की घटनाएं सामने आई. इसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख गयी. वही मुजरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब दो एकड़ गेहूं की फसल जल गयी. काफी प्रयास से आग को काबू किया गया. फिर भी नेपाली साह समेत दो किसानों की गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गयी. वही धोकराहा गांव में भी छत पर जमा गन्ने के पत्ते में आग पकड़ लिया. जिसको स्थानीय लोगों के सहयोग से तुरंत काबू में ले लिया गया. जिससे गांव में अगलगी को काबू पाया जा सका. जबकि गोबर्धना थाना के बखरी बाजार गांव में गैराज में अज्ञात ढंग से आग लग गयी. स्थानीय आनंद शर्मा और बालेश्वर पटवारी ने बताया कि बखरी बाजार के स्थानीय दीपक और नीरज गोस्वामी की अपाची, सुपर स्प्लेंडर और एक साइकिल शनिवार को करीब 1:30 बजे दिन में जलकर खाक हो गयी. आग इतनी तेजी से बढ़ी की करकट की झोपड़ी भी जल गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया गया.