Loading election data...

नरकटियागंज में आंधी पानी से भारी तबाही उड़े छप्पर सड़को पर गिरे पेड़

तेज आंधी और बारिश से जहा लोगों को गर्मी से राहत मिली वही कई घरों के छप्पर उड़ गए और सड़कों पर पेड़ गिर गए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:35 PM

नरकटियागंज : तेज आंधी और बारिश से जहा लोगों को गर्मी से राहत मिली वही कई घरों के छप्पर उड़ गए और सड़कों पर पेड़ गिर गए. नरकटियागंज लौरिया मुख्य पथ पर जयमंगलापुर पेट्रोल पंप के समीप पेड़ गिरने से घंटो यातायात सेवा बाधित रही. सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पेड़ गिरने से सड़क दुर्घटना में मृत युवक रामशीष राम के शव को ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. देर रात थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल घटना स्थल पहुचे और लोगो की मदद से सड़क से पेड़ हटवाया गया. करीब दो घण्टे बाद पेड़ हटने से यातायात व्यवस्था चालू हुआ. इधर नरकटियागंज व्यासपुर रोड में भी मलदहिया गांव के समीप भी पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा. वही अनुमंडल मुख्यालय के अधिवक्ताओ के छप्पर उड़ गये. हालांकि बारिश होने से आम को नुकसान और लीची के फलों को फायदा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version