बेतिया. एक साजिश के तहत पत्नी द्वारा पति की हत्या कर देने के एक मामले की सुनवाई पूरी करते हुए एडीजे द्वितीय विकास कुमार सिंह ने आरोपित पत्नी पूजा कुमारी को दोषी पाते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही उसके ऊपर तीस हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है. सजायाफ्ता पत्नी सिरसिया थाना क्षेत्र के चारागाहां गांव की रहने वाली बताई जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

