वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनौली पंचायत के धंगड़हिया निवासी संतोषी देवी पति प्रद्युमन उरांव उम्र लगभग 28 वर्ष ने रविवार को दोपहर पारिवारिक कलह से तंग आ कर मुख्य तिरहुत नहर में छलांग लगा दी. जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजन और ग्रामीणों की सहयोग से शव को नहर में खोजबीन की जा रही है. मृतका की पति प्रद्युमन उरांव ने बताया कि किसी बात पर हम दोनों में कुछ कहा सुनी हो गई. जिससे नाराज हो कर मेरे सामने चमैनिया के नजदीक मुख्य तिरहुत नहर में छलांग लगा दी. इस बात की पुष्टि करते हुए वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ज्योति उरांव ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच कुछ कहा सुनी हो गई थी. जिससे नाराज हो कर पत्नी ने ये कदम उठाया है. कैसे होगा मासूम बच्चियों का पालन- पोषण उसकी तीन पुत्री प्रिया कुमारी उम्र 12 वर्ष,प्रीति कुमारी 6 वर्ष और कन्याकुमारी 3 वर्ष है.रो-रो कर तीनों बच्चियों का बुरा हाल है. उनके मां का छाया उठ गया.और कैसे होगी बच्चियों की शादी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. इधर शव को ढूंढने में मदद के लिए मुख्य तिरहुत कैनाल के पानी को बंद करने की गुहार वाल्मीकिनगर थाना और गंडक बराज के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से लगाई जा रही है. इधर इस अचानक घटी घटना से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. समाचार प्रेषण तक महिला के शव को पानी में ढूंढा जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है