12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की धारदार चाकू से पेट व गले में गोद कर की हत्या, पति गिरफ्तार

अमित पटेल ने 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की धारदार चाकू से गोद कर हत्या कर दी.

बगहा/मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के कठार गांव में शुक्रवार रात पति अमित पटेल ने 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की धारदार चाकू से गोद कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पहले अमित पटेल अपनी पत्नी को उसके मायके उत्तर प्रदेश के रामकोला थाना क्षेत्र के नयागांव से लेकर आया था. घर लौटने के बाद मेला घूमने का बहाना बनाकर उसे सुनसान इलाके की ओर ले गया. रास्ते में धवहीया और तुनि हवा गांव के बीच सुनसान सड़क पर अमित ने धारदार हथियार चाकू से पेट व गले पर वार कर कर हत्या कर दी.सड़क के किनारे सरिता की तड़प तड़प कर मौत हो गई. राहगीर यात्रियों ने सड़क के किनारे शव को देख सूचना धनहा थाना पुलिस को दी. पुलिस को शव की पहचान करने में कई घंटे का समय लग गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद उसकी पहचान कर ली गई. नौ वर्ष पहले सरिता और अमित पटेल की हुई थी शादी नौ वर्ष पहले सरिता और अमित की शादी हुई थी. दोनों में सब कुछ सामान्य चल रहा था. सरिता से दो बच्चे भी हुए. बच्चों की उम्र करीब पांच और सात वर्ष है. न कुछ साल बाद दोनों के आपसी संबंध खराब हो गए. अमित नशा करता था. इसका सरिता विरोध करती थी. इसके बाद उसने दो बार पत्नी को करने का प्रयास किया. लेकिन दोनों बार वह बच गई. इस बार अमित ने पूरी प्लानिंग के साथ पत्नी को मेला दिखाने के लिए ले गया और इसी बीच उसकी हत्या कर दी. सरिता के भाई सुनील पटेल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में बहन को बुलाने अमित अपने मां भाई और बहन के साथ कुल सात लोग एक टेंपो और एक बाइक पर सवार होकर घर आए थे. सबने कहा कि अब अमित सुधर गया है सरिता की विदाई कर दीजिए. दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौते के बाद सरिता अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर ससुराल चली आयी. वहीं दोनों बच्चे और अमित के परिवार वालों के साथ टेंपो से घर पहुंचे. 2021 में एक साल तक जेल में रहा था अमित 2021 में अमित पुनः सरिता को जान से मारने का प्रयास किया था. इस दौरान सरिता के गले में गहरा जख्म आया था, इस घटना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस बीच कई बार अमित ने जेल से सरिता के पास खबर भिजवाया और जेल से छुड़ाने की बात कही. इसके बाद सरिता ने अमित का बेल कराया. अमित इस बीच एक साल तक जेल में रहा. जेल से निकलने के बाद वह कमाने के लिए बाहर चला गया .बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले वह मुंबई से घर पहुंचा था. घर पहुंचने के साथ ही उसने एक साजिश के तहत अपनी पत्नी की हत्या कर दी. धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि अमित इससे पहले भी 2021 में अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास कर चुका था. उस दरम्यान उसने उसकी गर्दन पर हमला किया था. मामले में वह जेल गया था.सरिता ने ही उसे जमानत पर छुडाया था. 2021 के पहले भी एक बार अमित हत्या का प्रयास किया था. सरिता के परिजनों द्वारा आवेदन प्रप्त हुआ है पुलिस प्राथमिकि दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें