नरकटियागंज में शराब पीने से मना करने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या

प्रखंड मुख्यालय से सटे धुमनगर पंचायत के ब्लॉक रोड बरवा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:15 PM

नरकटियागंज. प्रखंड मुख्यालय से सटे धुमनगर पंचायत के ब्लॉक रोड बरवा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पत्नी की पहचान बरवा गांव निवासी धनंजय साह की पत्नी ममता देवी 30 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी, पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शरू कर दी. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए एसएफएल टीम को बुलाया गया है. एसएफएल टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई की जाएगी. विवाहिता की मौत मामले में मृत महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के संबंध मे बताया जाता है की गुरुवार की सुबह शराब पीने को लेकर पति पत्नी के बिच विवाद हुआ. इस पर शराबी पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वहीं मृतिका के परिजनों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से ब्लॉक बारवा निवासी रामदेव साह के पुत्र धनंजय कुमार साह से शादी हुई थी. उनके दांपत्य जीवन से दो बच्चे है. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति प्रतिदिन शराब पीकर आता था और विरोध करने पर मारपीट करता था. जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसके पति और सास ने मिलकर विवाहिता की हत्या कर दी है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि जांच में एफएसएल टीम की मदद ली गई है. मृत महिला के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. घर से दूर गैरेज में मिला पत्नी का शव ममता देवी का शव बरवा गांव में उसके घर से दूर गैरेज में मिला. वहां पहले से एक कार और बाइक रखी हुई थी. घटना स्थल पर पहुंची एसएफएल टीम ने गैरेज से लेकर गांव में ही धनंजय के घर की छानबीन की. ममता के गले पर धब्बे का निशान मिला टीम ने गैरेज से लेकर उसके घर तक तफ्तीश की. वहीं एसएफएल टीम को मृतक के परिजन रो रो कर सारी बात बताते रहे. मृतक ममता देवी का मायका चनपटिया थाना के पुरा गांव में है. उसकी हत्या की सूचना पर उसके रिश्तेदार और मायके वाले बरवा गांव पहुंच कर दहाड़ मारते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version