पति ने अवैध संबंध के विरोध के कारण कर दी थी पत्नी मधुबाला की हत्या
नगर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी पिउनीबाग वार्ड 22 में हुयी मधुमाला हत्याकांड में पुलिस ने उनके पति निडु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
बेतिया . नगर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी पिउनीबाग वार्ड 22 में हुयी मधुमाला हत्याकांड में पुलिस ने उनके पति निडु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. तीन दिन पूर्व धारदार हथियार से मधुबाला सिंह की हत्या कर दी गयी थी. हालांकि घटना के बाबत निडु सिंह द्वारा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर तेज धारदार हथियार से हमला कर मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस के समक्ष कहानी बतायी गयी थी. लेकिन इस बीच मृतका के भाई ने पुलिस को दिये गये बयान में स्पष्ट खुलासा कर दिया है कि निडु सिंह ने उनकी बहन की हत्या की है. इसका मुख्य कारण निडु सिंह का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध करना बताया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने मधुमाला सिंह के पति बेलबाग बंगाली कॉलोनी वार्ड 22 निवासी नीडू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने छिपाये गये घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार नीडू सिंह ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. अवैध संबंध के विरोध करने के कारण घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधियों द्वारा हत्या करने की पुलिस को झूठी कहानी बतायी थी. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पति का रिश्तेदारी की किसी महिला से अवैध संबंध था. उसकी पत्नी इसका विरोध करती थी. गुरुवार की रात छठ व्रत के संध्या अर्घ्य देकर मधुमाला सिंह घर आई. बरामदे में बैठकर पति-पत्नी बातें करने लगे. बातचीत के दौरान दोनों में बकझक हो गई. फिर गुस्से में आकर नीडू सिंह ने मधुमाला के सिर पर दाब के पिछले भाग से हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने के कारण मधुमाला की मौत हो गई, तब वह घबरा गया. पत्नी को ले जाकर बिस्तर पर सुला दिया. आधी रात के बाद पुलिस को हत्या होने की सूचना दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के परसौना निवासी सुनील सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सुनील सिंह ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि विगत गुरुवार की रात नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधियों ने बंगाली कॉलोनी में सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर मधुमाला सिंह को जख्मी कर दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मधुमाला को जीएमसीएच ले गई थी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ विवेक दीप जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे. जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम व एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था. मृतक के पति नीडू सिंह सागर पोखरा के समीप फोटो स्टेट का दुकान चलाने के साथ ही जमीन खरीद बिक्री का भी कारोबार करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है