जंगली हाथी की चहलकदमी,जंगल सफारी बाधित,एहतियातन हाथियों को किया गया शिफ्ट
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या टी 1 में एक बार फिर नेपाली हाथी की चहलकदमी देखी गई है.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या टी 1 में एक बार फिर नेपाली हाथी की चहलकदमी देखी गई है.जो जटाशंकर,मोटर अड्डा, भालू थापा,परेवा दह वन क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहे है. प्राप्त सूचना के अनुसार केवल एक हाथी मंगलवार की देर रात नेपाल क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में आ गया है. बताते चले की वीटीआर का हरा भरा जंगल नेपाली हाथियों को खूब भाता है. समय-समय पर यह नेपाली हाथी भारतीय क्षेत्र में आकर कई बार उत्पादन भी मचाते रहते हैं. उसी क्रम में मंगलवार की देर रात एक हाथी को भारतीय क्षेत्र में देखा गया है. जिससे एहतियातन जंगल सफारी को रोक दिया गया है. ताकि हाथी कोई अनहोनी ना कर सके. वीटीआर के सुरक्षा के लिए रखें चार हाथियों को किया गया शिफ्ट
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में चार हाथी मणिकंठा,द्रोणा, राजा और बालाजी के कौलेश्वर स्थित हाथी शाला में रखा जाता है. परंतु नेपाली हाथी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इन चारों हाथियों को कौशल विकास केंद्र कोतराहा में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि एक हाथी की चहलकदमी जटाशंकर वन क्षेत्र में देखा गया है.जिसे देखते हुए एहतियातन जंगल सफारी को रोक दिया गया है. इधर चारों हाथियों को भी सुरक्षा के मद्देनजर कोतराहा शिफ्ट कर दिया गया है. इधर वन कर्मियों की टीम को हाथी के चहलकदमी पर नजर रखने के लिए लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है