Loading election data...

जहां से पास किया मैट्रिक, अब ग्यारहवीं में वहीं लेना होगा दाखिला

जिले के सरकारी शिक्षण संस्थानों में 11वीं में किसी भी संकाय में नामांकन लेने में अब परेशानी नहीं होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:13 PM

बेतिया. जिले के सरकारी शिक्षण संस्थानों में 11वीं में किसी भी संकाय में नामांकन लेने में अब परेशानी नहीं होगी. कॉलेजों में एडमिशन बंद होने के बाद नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों से 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा में सफल छात्रों का 11वीं में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जायेगा, जहां से वे मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए हैं. विशेष परिस्थिति में यदि कोई विद्यार्थी अपने मूल विद्यालय (10वीं) से दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए जाना चाहता है, तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र के आधार पर स्पॉट एडमिशन के दौरान उन स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जायेगा. इसके अलावा यदि सरकारी विद्यालयों में कोई संकाय नहीं है, तो विद्यार्थियों के नामांकन के अनुसार संकाय निर्धारण किया जायेगा, जिसके लिए विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी. 20 मई तक कर सकते हैं बदलाव: किसी विद्यार्थी ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए उस सरकारी विद्यालय का विकल्प नहीं दिया है, जहां से उसने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो भी उसका नामांकन उसके मूल सरकारी विद्यालय में ही उसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिये गये प्रथम विकल्प में अंकित संकाय में किया जायेगा. अगर किसी सरकारी विद्यालय में नामांकन के लिए किसी संकाय की उपलब्धता नहीं है, तो शिक्षा विभाग द्वारा संकाय की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. समिति ने कहा है कि इंटर सत्र 2024-26 के 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए पूर्व निर्धारित नामांकन की प्रक्रिया व मापदंड को बदल दिया गया है। इस कारण 26 अप्रैल तक ओएफएसएस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को पूर्व में दिये गये संकाय के विकल्प में 20 मई तक बदलाव कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version