नये साल में ले संकल्प, नयी उर्जा के साथ करेंगे कार्य : डीएम
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने नये साल के प्रथम दिन जिलास्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
बेतिया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने नये साल के प्रथम दिन जिलास्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जिलेवासियों को नयेसाल की शुभकामना देते हुए अधिकारियों को नये वर्ष में कुछ नया करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि नये वर्ष में पूरी पारदर्शिता एवं गुणवता के साथ कार्य को क्रियान्वित करें. वैसे जिले की प्रशासनिक टीम पूरी तरहसे उर्जावान है और टीम के सभी सदस्य अच्छा कार्य कर रहे हैं, लेकिन यह वर्ष चुनौतियों वाला वर्ष है. वर्ष के पहले दिन बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय अन्य दिनों की तरह अपने कार्यालय में पहुंच गए. नए साल के पहले दिन वे सभी अधिकारियों को अपने कक्ष में बुलाकर नव वर्ष की बधाई दी. इसके तुरंत बाद वे सभी को दृढ़ता के साथ इस बात के लिए संकल्प दिलाया कि वे आज से नई उर्जा के साथ काम करेंगे.
डीएम ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को हर हाल में मिले, इसके लिए वे उनकी बातों को सुने और समसमय उनकी समस्याओं का समाधान करें. जिले में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, इसके लिए हर स्तर पर कार्यशील रहें. योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जहां-जहां जरूरत हो वहां-वहां क्षेत्र भ्रमण करें. ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारने में कहीं से भी किसी तरह की कमी नहीं रह जाय. जिलाधिकारी श्री राय ने बताया कि वे स्वयं नियमित रूप से जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों एवं गांवो का भ्रमण करेंगे. गंडक पार के चार प्रखंडों का भी भ्रमण करेंगे. वहां के प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में पहुंच कर आम आदमी की समस्या को सुनेंगे और उनके निष्पादन के लिए पहल कराएंगे. करीब दो घंटे चली बैठक में अधिकारियों को विकास एवं राजस्व के कार्यों के निष्पादन के लिए कई टिप्स दिए. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला शस्त्र पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन रामानूज सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सह डीपीआरओ रोचना माद्री, म.अली अहमद समेत अन्य वरीय उप समाहर्ता आदि मौजूद रहे. नए साल के अवसर पर अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद जिलाधिकारी स्वंय समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों में गए. वहां काम कर रहे कर्मियों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कर्मियों को नए साल में और बेहतर ढंग से काम करने का निर्देश दिया. वे बारी-बारी से राजस्व, विधि, जिला भू अर्जन शाखा, स्थापना में गए और कर्मियों से मिले. इसके बाद जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है