सिकटा में महिला की पीट पीटकर हत्या
खेत मे लगे धान के रोपा से होकर ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर एक महिला की पिटाई कर हत्या कर दी गई.
सिकटा. खेत मे लगे धान के रोपा से होकर ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर एक महिला की पिटाई कर हत्या कर दी गई. वहीं इस मारपीट की घटना में देवर जख्मी हो गया है. उसका इलाज स्थानीय सीएचसी में किया गया. घटना थानाक्षेत्र के मंगलपुर गांव में घटी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. इस घटना में किशोरी पटेल की पत्नी रीता देवी (45) की मौत हो गई. वहीं देवर कृष्णा पटेल, गोतनी लीलावती देवी व जटा पटेल घायल हो गये. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक समेत अन्य दर्जनाधिक लोग ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले. लालपर्सा गांव के एक व्यक्ति के खेत की रोपनी करने आयशर ट्रैक्टर पर धान के बिचड़े एवं कुछ महिला मजदूर जा रहे थे. पहले से खेत मे रोपनी हो चुके खेत से ट्रैक्टर नहीं ले जाने के दौरान मारपीट की यह घटना घट गई. इसमें मृतक एवं अन्य वही गिर गए. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटा लेकर गए. जहां चिकित्सक डा मनोज कुमार गुप्ता ने महिला रीता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं देवर व गोतनी समेत तीनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है. सीएचसी प्रभारी डा अनवार अहमद ने बताया कि घायलों की स्थिति ठीक है. घटना के बाद पुलिस चार पांच महिलाओं से पूछताछ के लिए थाना लाई है. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि घटना की सूचना पर घटना में शामिल आयशर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं इसमें संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. वैसे मृत महिला के शरीर पर किसी तरह का जख्म नहीं है. इसे लेकर यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एफएसएल टीम पहुंच घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. मृत महिला के शव का अवलोकन किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेड़िकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेजा गया. जख्मी देवर कृष्णा पटेल ने बताया कि हमलोग अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. इसी बीच 20-25 की संख्या में बाहरी अज्ञात लोग ट्रैक्टर टेलर पर धान का बिचड़ा लेकर मेरे खेत से होकर जाने लगे. मना करने पर मारपीट करने लगे. जब भाभी गिर गई और मैं चोटिल हो गया तो सभी लोग ट्रैक्टर छोड़कर छपैनिया के तरफ भाग गए. जब्त ट्रैक्टर कंगली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी आवेदन नही मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है