17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी में डूबने से महिला की हुई मौत

गंडक नदी में नाव डूबने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को गंडक नदी में हुए हादसे में एक महिला की डूबकर मौत हो गयी है.

हरनाटांड़. गंडक नदी में नाव डूबने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को गंडक नदी में हुए हादसे में एक महिला की डूबकर मौत हो गयी है. वहीं बाबा भूतनाथ कॉलेज मंगलपुर के समीप गंडक नदी किनारे बैठे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग नाव पर सवार होकर गंडक पार दियारा में खेती बाड़ी को जा रहे थे. ज्यों ही नाव मंगलपुर के पास से खुली कुछ दूर जाने के बाद नदी में फंस गयी. इसी दरम्यान नाव रेत में फंसने लगा. जिसके बाद नाविक ने अत्यधिक लोड होने के कारण नाव पर सवार तीन महिलाओं को नदी में उतार दिया. इसके बाद तीनों महिलाएं वापस किनारे पर आने लगी. इसी दरम्यान अचानक एक महिला की पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चली गयी. जिसके बाद वह गहरे पानी में डूब गयी. हालांकि दो महिलाएं तैर कर नदी पार कर गयी. नदी पार कर आई महिलाओं ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. जैसे ही सूचना गांवों में पहुंची तो हाहाकार मच गया. जो जहां था वही से दौड़ते हुए मंगलपुर गंडक नदी के किनारे पहुंचा. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से महिला के शव को नदी से बाहर निकाला गया. नदी में डूबी महिला की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर हजारा टोला निवासी तहसील पासवान की 55 वर्षीय पत्नी ज्ञांती देवी के रूप में की गयी है. वही घटना की सूचना पर पहुंची पटखौली थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है एवं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस संदर्भ में पटखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि पुलिस महिला की शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पुरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें