13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत, रामनगर में मातम

नगर के नेपाली टोला मोहल्ला की एक अधेड़ महिला की मौत पंखा चलाने के क्रम में विद्युत स्पर्शाघात से बुधवार कि सुबह हो गई.

रामनगर. नगर के नेपाली टोला मोहल्ला की एक अधेड़ महिला की मौत पंखा चलाने के क्रम में विद्युत स्पर्शाघात से बुधवार कि सुबह हो गई. इस वजह से पूरे मोहल्ला में मातम पसर गया. मौत की सूचना पाकर उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.सभापति गीता देवी, उपसभापति श्वेता कुमारी और वार्ड पार्षद आशिफ अली ने उसके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. परिजनों ने बताया कि करेंट की चपेट में आने के बाद आनन- फानन में मृतक को नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी अनुसार नगर के नेपाली टोला मोहल्ला की 40 वर्षीय फूलपति देवी जो अपने घर में एक छोटा दुकान चलाती थी. मृतका के पति रमेश महतो एक राजमिस्त्री है. सुबह अपने घर के कमरे में लगे अपने स्टैंड पंखे को चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में स्विच जोड़ने गई. इसी दौरान नंगे तार से उसके हाथ में संपर्क हो गया. करेंट लगते ही वह बुरी तरह से गिरकर अचेत हो गई. तुरंत स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को निजी अस्पताल भेजा गया. जहां जाते ही चिकित्सक ने उसे मृत बता दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें