फंदे से लटकी मिली महिला, संदिग्ध मौत की जांच शुरू

शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुरली हरिजन टोला में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:25 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुरली हरिजन टोला में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. वह बुधवार को सुबह अपने घर में फंदे से लटकी हुई मिली. मृत महिला की पहचान 40 वर्षीय अंजू देवी पति रामाशीष राम के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि होली के आसपास घर में अपनी ही गोतनी से अंजू देवी को झगड़ा हुआ, जिसमें उसके बेटे ने ही उसे भला बुरा कहा. इससे नाराज होकर महिला पंजाब में रहकर काम कर रहे पति के पास चली गई. कुछ दिन वहां रहने के बाद पति-पत्नी मंगलवार को घर लौट रहे थे. इस दौरान गोरखपुर में दोनों बिछड़ गए. लेकिन अंजू देवी जननायक एक्सप्रेस से नरकटियागंज पहुंच गई. उसके कुछ देर बाद आरओबी के पास वह बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी, जिसकी सूचना लगते ही पुलिस की 112 मोबाइल टीम पहुंची और उसे अस्पताल ले गई. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद चन्द्र शुक्ला ने बताया कि इलाज के बाद महिला होश में आ गई. उसके परिजनों को सूचना दी गई. लेकिन कोई नहीं आया. उसके बाद एंबुलेंस से महिला को घर भेज दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि महिला रात में अपने घर पर रही और सुबह भी घर परिवार के लोगों ने उसे देखा. लेकिन इसी बीच उसके घर के एक कमरे में फंदा से लटकी हुई मिली. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल भेजी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version