21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाल्मीकि नगर में भालू के हमले में महिला जख्मी

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर और गोनौली वन क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों की चहलकदमी से लोगों में भय व्याप्त हो चला है.

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर और गोनौली वन क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों वन्य जीवों की चहलकदमी से लोगों में भय व्याप्त हो चला है. आए दिन यह वन्य जीव किसी न किसी क्षेत्र में चहल कदमी करते हुए सुनने या फिर देखने को मिलता रहता है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. इसी क्रम में गोनौली वन क्षेत्र के नारायणपुर निवासी इंदु देवी पति फेकू चौधरी उम्र लगभग 35 वर्ष जलावन के लकड़ी चुनने के लिए जंगल में गई थी. तभी एक भालू ने उक्त महिला पर हमला बोल दिया. उसके चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच हो हल्ला किया. हो हल्ला सुनकर भालू महिला को छोड़कर भाग निकला. परंतु उससे पूर्व महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. लोगों के द्वारा जख्मी महिला को इलाज के लिए हरनाटांड़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां महिला के उपचार जारी है. इस बाबत पूछे जाने पर गोनौली रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. वन कर्मियों को जांच के लिए भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें