चनपटिया. कुमारबाग थाना क्षेत्र के बड़ा लखौरा वार्ड संख्या-8 में महिला सीमा देवी (42) की संदिग्ध मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की फंदे से लटकी लाश मिली थी. एफएसएल की टीम घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं. पोस्टमार्टम व एफएसएल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मामले में आवेदन मिलने पर केस दर्ज की जाएगी. बताया जाता है कि बड़ा लखौरा वार्ड-8 निवासी सोनू साह की पत्नी सीमा देवी की संदिग्ध मौत हो गई. घर से चीख पुकार आने की आवाज सुन ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची तो महिला का शव उसके घर के बाहर दरवाजे पर पड़ा था. घर के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे. परिजनों का कहना था कि सीमा देवी सोमवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई. मंगलवार की सुबह में वह मृत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है