16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, लाश की पोस्टमार्टम बाद जांच में जुटी पुलिस

कंगली थाना क्षेत्र के कठिया मठिया गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई है.

सिकटा. कंगली थाना क्षेत्र के कठिया मठिया गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कठिया मठिया गांव के भानु पासवान की 30 वर्षीय पत्नी किरण देवी की मौत बीती रात हो गई. किरण के ससुर ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरी पतोह की मौत हो गई है. रात में अचानक उसकी तबीयत खराब हुआ हम लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मोहम्मद लाडले ने बताया कि सूचना पर हम लोग मृतक के घर गए तो प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगा. तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई का खुलासा हो सकेगा. फिलवक्त कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. बताते चले कि मृतक का पति चंडीगढ़ में कमाने के लिए गया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें