किराये के मकान में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश
नगर के पांडेय टोला में शुक्रवार को एक महिला की लाश फंदे से लटकी मिली. मृत महिला की पहचान वार्ड संख्या 15 निवासी संतोष कुमार की पत्नी सोनी देवी 25 वर्ष के रूप में की गई है.
नरकटियागंज . नगर के पांडेय टोला में शुक्रवार को एक महिला की लाश फंदे से लटकी मिली. मृत महिला की पहचान वार्ड संख्या 15 निवासी संतोष कुमार की पत्नी सोनी देवी 25 वर्ष के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार सदल बल एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. इससे पहले घटना स्थल पर पहुंची पुलि टीम ने मृतक महिला के पिता बगहा निवासी नारायण साह एवं उसके पति की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा. घटना के संबंध में मृत महिला के पति संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह किराये के मकान में पांडेय टोला में अपनी पत्नी और एक बेटा के साथ रहते हैं. सुबह छह बजे वह घर से काम पर निकल गये. उसके बाद उसकी पत्नी कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक कर गला में फंदा डाल पंखे से झूल गई है. मकान में मौजूद अन्य किराएदारों ने इसकी सूचना उसे दी. जब वह वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद था. वेंटीलेटर से झांक कर देखा और इसकी सूचना पत्नी के पिता और पुलिस को दिया. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता नारायण साह ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री बीमार थी और कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी. उसने आत्महत्या की है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. मामले में उसने पुलिस को एक आवेदन भी सौंप दिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है. एफएसएल टीम ने भी जांच की है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है