21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में कार्यरत महिला सफाईकर्मियों ने डीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

महिला सफाई कर्मियों ने मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

बेतिया . महिला सफाई कर्मियों ने मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में पहुंची सरकारी स्कूलों की महिला सफाई कर्मियों ने अपनी अनदेखी को लेकर शिक्षा विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की. महिला सफाई कर्मियों का कहना था कि 9 महीने से वह विद्यालय में शौचालय के साफ सफाई का काम कर रही है लेकिन उन्हें आज तक एक भी रुपए मानदेय नहीं मिला. जबकि 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक की राशि उन्हें देने की बात कही गई थी. इतने दिनों से काम करने के बावजूद उन्हें राशि नहीं दी जा रही है. जिससे उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. सफाई कर्मियों में नगर निगम क्षेत्र के स्कूलों से लेकर सुदूरवर्ती गौनहा, सिकटा, मैनाटांड, मझौलिया, नौतन, बैरिया समेत दर्जन भर अंचलों के से सफाई कर्मी पहुंची थी. सफाई कर्मियों में ललिता देवी, उमापति देवी, चिंता देवी, गीत देवी, मंजू देवी, आशिया देवी, सरला देवी आदि का कहना था कि एनजीओ के माध्यम से वें विद्यालय में काम कर रही है. इधर बेतिया के कोऑर्डिनेटर राजू कुमार ने बताया कि वे ईएसईपीएल एनजीओ के लिए काम करते हैं .साफ सफाई में प्रयोग होने वाले सामान जिसमें झाड़ू, फिनाइल, तेजाब आदि का भी राशि एनजीओ द्वारा नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में वे इन सभी को राशि कहां से दें. इधर इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय स्थापना संभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि फरवरी तक की राशि एनजीओ को दे दी गई है. जिले में तीन-चार एनजीओ की शिकायत मिली है. उनके द्वारा इन सफाईकर्मियों की गई है. जिसकी जांच कर दोषी पाए गए लोग और एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें