अनुमंडलीय अस्पताल से एक माह की बच्ची को ले उड़ीं दो महिलाएं

अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से एक माह की बच्ची को दो महिलाएं मिलकर ले उड़ी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:29 PM

पिता की शिकायत पर जांच में जुटी शिकारपुर पुलिस अपने बच्चों का इलाज कराने आयी थी सीतापुर बलुआ की गीता नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से एक माह की बच्ची को दो महिलाएं मिलकर ले उड़ी हैं. बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों समेत अस्पताल में हड़कम्प मच गया. बच्ची के गायब किये जाने के बाद अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गये हैं. मामले में बच्ची के पिता सीतापुर बलुआ गांव निवासी गुड्डू कुमार ने शिकारपुर पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए शिकायत की है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. एसआई अनिल कुमार को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. पुलिस को दिये आवेदन में गुड्डू ने बताया है कि उसकी पत्नी गीता देवी शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में अपने दो बच्चों के साथ पहुंची. उसकी एक माह की बच्ची की तबीयत खराब थी. अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद जब वह अस्पताल से निकली तो उसके तीन साल के दूसरे बच्चे को शौच जाना था. वह उसे शौच ले जाने के लिए परेशान करने लगा. अस्पताल परिसर में ही दो अज्ञात महिलाएं खड़ी थीं. दोनों ने उसकी पत्नी से कहा कि छोटी बच्ची को हम रख रहे हैं. आप बच्चे को शौच करा दें. उसकी पत्नी अपने गोद में लिए बच्ची को उनको रखने के लिए दे दी तथा अपना पर्स भी दे दिया. दूसरे बच्चे को शौच कराने के बाद लौटी तो दोनों महिलाएं बच्ची को लेकर गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों महिलाएं नहीं मिलीं. उसने आवेदन में आरोप लगाया है कि उसकी बच्ची को चोरी कर लिया गया है. इधर, बच्ची की मां का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया है. पीड़ित महिला गीता देवी ने बताया कि शनिवार की शाम से सारी रात वह अपनी बच्ची एवं दोनों महिलाओं को ढूंढ रही है. बच्ची चोरी करने वाली महिलाओं ने बच्ची के साथ उसके पर्स भी ले गयी है. जिसमें 15 सौ रुपए और बच्ची के कपड़े भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version