बंद पड़ी छितौनी-तमकुही रेल परियोजना का काम शुरू

वर्षों से बंद पड़ी छितौनी-तमकुही रेल परियोजना का काम बुधवार को पिपरासी प्रखंड के नैनहा सरेह में पुल निर्माण के साथ शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:24 PM

पिपरासी. वर्षों से बंद पड़ी छितौनी-तमकुही रेल परियोजना का काम बुधवार को पिपरासी प्रखंड के नैनहा सरेह में पुल निर्माण के साथ शुरू हो गया. अपने मशीनरी सामग्री के साथ पहुंचे रेल कर्मियों को देख लोगों ने हर्ष व्यक्त किया. इस दौरान मौके पर उपस्थित सुपरवाइजर अनिल पांडेय ने बताया कि फिलहाल 11 नंबर का पुल निर्माण करने के लिए मिट्टी जांच का काम किया जा रहा है. पुल निर्माण के लिए अगर मिट्टी जहां सही मिली तो पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. 25 दिसंबर से कार्य शुरू करना था जो आज शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पास इतनी ही जानकारी है कि इस रेल परियोजना का काम आज से शुरू हो गया है. वहीं कार्य शुरू होते ही मौके पर पहुंचे छितौनी-तमकुही रेल चलाओ संघर्ष समिति के महामंत्री दिनेश पांडेय ने कर्मियों का मुंह मीठा कर परियोजना के शुरू करने पर शुभकामना दी. उन्होंने बताया कि गंडक पार के चारों प्रखंड के साथ सीमावर्ती यूपी के सैकड़ों गांवों को विकास से जोड़ने वाली इस परियोजना का शिलान्यास 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था. लेकिन आवंटन उपलब्ध नहीं होने के कारण उस समय शुरू नहीं हो सका. बाद में आवंटन मिला तो छितौनी तक रेललाइन और छितौनी रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था. उसके बाद फिर काम बंद हो गया. वित्तीय वर्ष 2015-16 में फिर आवंटन मिला तो नैनहा तक मिट्टी भराई आधा दर्जन पुल का निर्माण कार्य कराया गया था. उसके उपरांत 2018 में इस परियोजना को अनुपयोगी बताकर बंद कर दिया गया. इसके उपरांत सीमावर्ती दोनों राज्यों के लोगों ने संघर्ष समिति का गठन कर पहले हस्ताक्षर अभियान, फिर पोस्टल कार्ड भेजें अभियान के साथ रेल मंत्री से मिल समस्या से अवगत कराया था. इसके बाद अगस्त माह में परियोजना को शुरू करने के लिए 10 करोड़ का आवंटन मिला. काम शुरू होने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष शैलेश यदुवंशी, मेराज आलम, योगेश शर्मा आदि ने प्रभात खबर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभात खबर ने उन लोगों के संघर्ष को हमेशा जन-जन तक पहुंचाया. जिसका फल यह हुआ कि आज निर्माण कार्य शुरू हो गया.

आवागमन के साथ बाढ़ से मिलेगी राहत

परियोजना के पूर्ण होने से गंडक पार के पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा प्रखंड का आपस में जुड़ाव तो हो ही जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा तो होगी. लेकिन इससे पिपरासी प्रखंड के सेमरा-लंबेदहा व मंझरिया पंचायत के साथ सीमावर्ती यूपी के छितौनी नगर पंचायत के साथ दर्जनों गांव के लोगों को बाढ़ से स्थायी निजात मिल जाएगा. वहीं हजारों एकड़ फसल बाढ़ से बर्बाद होने से बच जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version