लखनऊ में हुए सड़क हादसे में योगापट्टी निवासी की मौत
लखनऊ में मजदूरी करने गये 27 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई.
योगापट्टी. लखनऊ में मजदूरी करने गये 27 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के फतेहपुर मुसहर टोली गांव निवासी लालबाबू कुमार साहनी के रूप में की गई है. परिजन राजेंद्र सहनी ने बताया कि लाल बाबू राज मिस्त्री का काम करते थे. 3 जून सोमवार लखनऊ में सड़क किनारे टहलते हुए जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने लालबाबू को पीछे से ठोकर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही लालबाबू सहनी की मौत हो गई. वहीं बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा. परिजनों ने बताया कि मृतक लालबाबू कुमार सहनी राजमिस्त्री का कार्य करीब 10 वर्षों से लखनऊ में रहकर कर रहा थ. घटना के बाद साथ में जा रहे मजदूर ने ठेकेदार को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे ठेकेदार ने आनन-फानन में लालबाबू सहनी को अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बुधवार के दिन मृतक का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. मृतक की शादी 3 वर्ष पूर्व नवलपुर थाना क्षेत्र के बलडिहा गांव में हुई है. उसे एक 9 माह का बेटा है. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है