योगापट्टी के मजदूर की मुम्बई में मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के परेयगवा नवका टोला गांव के मजदूर की मौत मुम्बई में शुक्रवार को हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:10 PM

योगापट्टी . थाना क्षेत्र के परेयगवा नवका टोला गांव के मजदूर की मौत मुम्बई में शुक्रवार को हो गई. वह मुम्बई में मजदूरी के लिए अपने मामा के पास गया था. मृत मजदूर मेघा मुखिया का पुत्र शाह मुखिया 18 वर्ष था. वह ढाई माह पहले मुम्बई में अपने मामा के पास गया था. उसका शव शनिवार की रात पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के परिवार वाले मृत मजदूर के मामा पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाकर शव का अंतिम संस्कार नही कर रहे थे. घटना की खबर पर पहुंची योगापट्टी थाना की पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए उसका अंतिम संस्कार के लिए राजी करवाया. मृतक के पिता द्वारा मृत शाह मुखिया की मौत उसके ठेकेदार मामा सुरेन्द्र मुखिया सहित अन्य लोगों के द्वारा करने का आरोप लगा रहे थे. वहीं इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने बताया कि मजदूर की मौत मुम्बई में हुई है और उसके शव का पोस्टमार्टम होकर आया है. उसके शव के साथ मृतक के इलाज के कागजात है. जो यह दर्शाता है कि उसकी तबीयत खराब होने से उसकी मौत हुई है. वहीं मृत शाह मुखिया के परिजन योगापट्टी थाना पहुंचकर मृतक को मुआवजा की मांग की. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील सक्सेना, इंस्पेक्टर कंचन भास्कर, एसआई मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने मृत मजदूर के परिजनों को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version